बिलासपुर (सकरी) 31 अक्टूबर 2019। आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सारा देश दो महान विभूतियों को याद कर रहा है, इसी कड़ी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सकरी में भी प्राचार्य श्रीमती ए.ए.त्रिवेदी के निर्देशन में विभिन्न कार्यक्रमों को दिशा प्रदान किया गया।
सर्वप्रथम देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके रियासतों के एकीकरण की व्याख्या एवम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर बंगलादेश स्वतंत्रता सम्बन्धी एकता के संदर्भ में प्राचार्य द्वारा व्याख्यान दिया गया। उन्होंने छात्रों को बताया कि लिंग भेद, जाति भेद, रंग भेद से परे हम सब एक है और यही एकता हमे अखण्ड भारत की कल्पना को साकार करती है।
इस अवसर पर उपस्थित 900 छात्रों सह समस्त शिक्षकीय स्टॉफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, ततपश्चात एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों द्वारा शाला प्रांगण से नगर पंचायत, तहसील कार्यालय ऑफिस से होकर वापस शाला प्रांगण पर दौड़ सम्पन्न हुआ।
पश्चात व्याख्याता शैलेश शर्मा, श्रीमती विभूति पाठक, श्रीमती रजनी साहू के द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल विषय पर निबंध प्रतियोगिता व राष्ट्रीय एकता विषय पर पक्ष-विपक्ष में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः कक्षा 12 द से कु.अनिता, 12 स से कु.प्रीति व 12 ब से संजय कौशिक रहे। इसी प्रकार वाद विवाद पक्ष में क्रमशः12 ब से अक्षत पांडेय, 11 स से प्रशांत देवांगन, 12 स से दुर्गेश खैरवार रहे तथा विपक्ष में 12 ब से हिसॄान कुमार,12 स से कु.मुस्कान, 12 ब से अमरनाथ ने स्थान अर्जित किया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शैलेश शर्मा ने किया व आभार प्रदर्शन व्याख्याता ओमप्रकाश राठौर ने किया। इस अवसर पर शालेय परिवार से सुश्री जयश्री पाल, श्रीमती विभूति पाठक, श्रीमती रजनी साहू, श्रीमती प्रीति गौरहा, श्रीमती अपर्णा शर्मा, श्रीमती शालिनी राय, श्रीमती प्रियम्वदा शर्मा, श्रीमती श्वेता शर्मा, श्रीमती रमा सोनी, श्रीमती अंजुम सैय्यद, श्री राजेश पाठक, श्री राजकुमार तिवारी, श्री गेम सिंह यादव, श्री दुर्गेश साहू, श्री सजल चक्रवर्ती, श्री ललित राव भोसले, श्री युगल किशोर गुप्ता ने अपनी सहभागिता दी।
जानकारी विद्यालय के व्याख्याता श्री विनय मौर्य द्वारा दिया गया।